DSP की हत्या : अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद…DSP को खनन माफियाओं ने डंपर से कुचला, खनन रोकने गए DSP की मौके पर ही मौत…जाँच में जुटी पुलिस….देखे विडियो…
DSP murder: Illegal mining mafia's spirits raised… DSP crushed by mining mafia with dumper




DSP murder: Illegal mining mafia's spirits raised… DSP crushed by mining mafia with dumper
नया भारत डेस्क 19 जुलाई 2022। अवैध खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वो पुलिस का भी खौफ नहीं रख रहे। आज माफिया ने DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर कुचल दिया। घटना में DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना हरियाणा के नूंह के पास पचगांव की बतायी जा रही है। डीएसपी सुरेंद्र ताबड़ू में पदस्थ थे। घटना के बाद हरियाणा के एडीजी संदी खेड़वाल ने कहा कि 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. खनन माफियाओं पर पहले भी एक्शन हो रहा था और अब भी हुआ. आगे भी होता रहेगा.मिली जानकारी के अनुसार एक सूचना पर खनन रोकने गए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डम्फर चढ़ा दिया. वहीं मौके पर पहुंचे नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी की इलाके में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है. वह खनन को रोकने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान डिप्टी एसपी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर सुरिंदर सिंह तैनात थे। बताया जा रहा है कि सुरिंदर सिंह ने पत्थर से भरे एक डंफर को रोकने की कोशिश की थी। तभी ड्राइवर ने डंफर ही सिंह पर चढ़ा दिया।
हादसे पर नूंह पुलिस ने कहा कि घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की रिटायरमेंट इसी साल होनी थी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे। पचगांव की पहाड़ियों में डिप्टी एसपी का शव मिला है। हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में खनन की इजाजत नहीं है।
वहीँ, गृह मंत्री अनिल विज ने भी जांच के आदेश दिए हैं।नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।