Employees DA HIKE: बड़ी खुशखबरी... कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा... DA Hike का आदेश जारी... इन कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ... देखें आदेश......
Employees DA HIKE, good news, Dearness allowance increased, order issued डेस्क. कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से आदेश जारी किया गया है. कर्मचारी सँवर्ग का डीए बढ़ा दिया गया है. कम्पनी के लगभग 43 हज़ार कर्मचारी को लाभ मिलेगा. कोयला कर्मियों का महंगाई भत्ता 3.5% बढ़ा है. कोयला कर्मियों (नन एग्जीक्यूटिव) का वीडीए अब बढ़कर 38.2 प्रतिशत हो गया है. पहले यह 34.7 प्रतिशत था.




Employees DA HIKE, good news, Dearness allowance increased, order issued
डेस्क. कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से आदेश जारी किया गया है. कर्मचारी सँवर्ग का डीए बढ़ा दिया गया है. कम्पनी के लगभग 43 हज़ार कर्मचारी को लाभ मिलेगा. कोयला कर्मियों का महंगाई भत्ता 3.5% बढ़ा है. कोयला कर्मियों (नन एग्जीक्यूटिव) का वीडीए अब बढ़कर 38.2 प्रतिशत हो गया है. पहले यह 34.7 प्रतिशत था.
संबंधित आदेश कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) ने जारी कर दिया है. कोयला कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 980 रुपये तथा अधिकतम तीन हजार रुपये तक की वृद्धि होगी. कोयला कर्मियों के बेसिक के आधार पर महंगाई भत्ते का आकलन किया जाता है.
कुश कुमार सिंह ने कहा कि माइनिंग सरदार से ओवरमैन के लिए विभागीय साक्षात्कार कमेटी (डीपीसी) की बैठक इसी माह होगी. इसके लिए उच्च प्रबंधन ने भी अपनी सहमति दे दी है. ओवरमैन दक्षता प्राप्त माइनिंग सरदर को लंबे समय से प्रोन्नति नहीं मिली है. इसे लेकर तकनीकी कर्मचारियों में आक्रोश है.