Amitabh Bachchan Accident: KBC 14 के सेट पर हुआ अमिताभ बच्चन का 'एक्सीडेंट', पैर की नस कटी, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, लगाने पड़े टांके, जानें अब कैसा है हाल?.....
Amitabh Bachchan Accident on KBC 14, Kaun Banega Crorepati Shooting डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के पैर की नस कट गई. अमिताभ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके पैर से बहते खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए. इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में किया. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. हादसा ऐसा कि खुद अमिताभ भी इस बात पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. मेटल की एक धारदार चीज से उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से पर कट लग गया, जिसके बाद खून बहना शुरू हो गया.




Amitabh Bachchan Accident on KBC 14, Kaun Banega Crorepati Shooting
डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के पैर की नस कट गई. अमिताभ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके पैर से बहते खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए. इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में किया. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. हादसा ऐसा कि खुद अमिताभ भी इस बात पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. मेटल की एक धारदार चीज से उनके बाएं पैर के पिछले हिस्से पर कट लग गया, जिसके बाद खून बहना शुरू हो गया.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि उनके जख्म पर कुछ टांके लगाए गए ताकि खून का बहना रोका जा सके. अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं और फिक्र करने जैसी कोई बात नहीं है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि सेट पर अतिरिक्त रूप से निकला हुआ धातु का एक टुकड़ा उनके पैर की तिल्ली पर से घिस गया जिससे उनके पैर की नस कट गई.
उनका एक छोटा सा ऑपरेशन करके टांके लगा दिए गए. जिसके बाद खून का बहना रुक गया. अमिताभ को पैरों पर जोर देने या चलने से भी मना किया गया है. यहां तक कि उन्हें ट्रेडमिल पर भी वॉक करने की इजाजत नहीं है. इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर दी है. हाल ही में अमिताभ ने अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- भगवान मेरी मदद करो, मैं बाहर नहीं निकल सकता.