LOCKDOWN! क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?... कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी... तेजी से बढ़ रहे केस और मौत के मामले.... चौथी लहर की आहट ने बढ़ाई चिंता....
Coronavirus Updates, Covid-19, Lockdown Again? नई दिल्ली. देश में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में 15,940 नए मामले सामने आए. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 91,779 है. सक्रिय मामलों की दर 0.21 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.39 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 12,425 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,61,481 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.58 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 100 दिनों बाद फिर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं मौत के मामलों ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. ऐसें में सवाल उठता है कि अगर देश में चौथी लहर की शुरूआत हो गई तो फिर क्या लाकडाउन की स्थिति उत्पन्न होगी. क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? What will be the lockdown : नए केस के आंकड़ों पर नजर डाले तो 100 दिनों बाद फिर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.




Coronavirus Updates, Covid-19, Lockdown Again?
नई दिल्ली. देश में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में 15,940 नए मामले सामने आए. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 91,779 है. सक्रिय मामलों की दर 0.21 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.39 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 12,425 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,27,61,481 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.58 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.94 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 100 दिनों बाद फिर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं मौत के मामलों ने भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. ऐसें में सवाल उठता है कि अगर देश में चौथी लहर की शुरूआत हो गई तो फिर क्या लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न होगी.
.फिलहाल इस पर सरकार विशेषज्ञों से चर्चा कर इस पर फैसला लेंगे. 20 मरीजों की मौत हो गई. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक्सपर्ट की माने तो कोरोना वायरस का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसके स्वरूप में लगातार बदलाव हो रहा है. इसलिए सावधानी की जरूरत अभी भी है. इसके लिए केंद्र सरकार लगातार गाइड लाइन जारी कर रही है. इस पर पूरी नजर रखना होगा. विशेषज्ञों की माने तो देश में सामने आए बीए.2 के अलावा बीए.4 और बीए.5 ओमिक्रोन के सब वैरिएंट हैं.
वहीं अब तब चिंता में डालने वाला कोई नया वैरिएंट नहीं आया है. हालांकि यह वायरस ओमिक्रान सबलाइनेज की तुलना में थोड़ी अधिक संक्रामकता है. जिसके कारण देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. केरल के 11, मिजोरम के छह और महाराष्ट्र के पांच जिलों सहित भारत के 43 जिलों में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण दर 10 फीसद से अधिक है. सूत्रों ने कहा कि 42 जिलों में, जिनमें राजस्थान के आठ, दिल्ली के पांच और तमिलनाडु के चार जिले शामिल हैं, साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से दस फीसद के बीच है. इधर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,205 नए केस सामने आए.