IAS टॉपर्स रिश्ते के इम्तिहान में फेल: आईएएस जोड़े के बीच हुआ तलाक फाइनल.... IAS टॉपर्स की लव स्टोरी खत्म.... 6 महीने पहले कोर्ट में लगाई थी तलाक की अर्जी.... 2018 में रीति रिवाज के साथ हुई थी शादी..….




डेस्क। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच तालाक को जयपुर की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। छह माह पूर्व अतहर आमिर ने तलाक के लिए याचिका दाखिल किया था, जिसपर आज सुनवाई हुई। बता दें कि दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी। कोर्ट ने दोनों की सहमति के बाद तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। जयपुर के फैमिली -1 कोर्ट में आईएएस अधिकारी अतहर आमिर की तलाक अर्जी पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान टीना डाबी और अतहर आमिर मौजूद रहे। कोर्ट ने दोनों की रजामंदी के बाद डिक्री जारी करने का आदेश दिया। दोनों युवा आईएएस अफसरों ने प्रेम विवाह के ढाई वर्ष बाद तलाक की अर्जी लगाई थी। और 3 साल 4 महीने बाद दोनों कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक की अर्जी के साथ ही दोनों की जोड़ी छह महीने पहले देश-दुनिया में सुर्खियों में छा गई थी। तलाक की अर्जी के समय टीना डाबी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला परिषद की सीईओ पद पर तैनात थी।
फिलहाल जयपुर में वित्त विभाग के सचिव पद पर कार्यरत हैं। वहीं अतहर जम्मू कश्मीर में श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के कमिश्नर पद पर तैनात हैं। टीना जब UPSC की टॉपर बनी थीं, उसी साल अतहर सेकेंड पोजिशन पर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला ले लिया।
शादी के बाद टीना ने कुछ समय बाद अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था। इसी के बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।