सोनिया गांधी के निजी सचिव पर रेप की FIR: नौकरी का झांसा देकर रेप का आरोप, एक नेता संग सोने का भी दबाव....
Sonia Gandhi's Personal Secretary Accused Of Rape, Case Filed नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निजी सचिव पीपी माधवन (PP Madhavan) के खिलाफ रेप का मामला राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया है. माधवन पर नौकरी और शादी का झांसा देकर एक दलित महिला से रेप करने का आरोप लगाया गया है. महिला का आरोप है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. (Rape case filed against Sonia Gandhi's personal assistant in Delhi)




Sonia Gandhi's Personal Secretary Accused Of Rape, Case Filed
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निजी सचिव पीपी माधवन (PP Madhavan) के खिलाफ रेप का मामला राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया है. माधवन पर नौकरी और शादी का झांसा देकर एक दलित महिला से रेप करने का आरोप लगाया गया है. महिला का आरोप है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. (Rape case filed against Sonia Gandhi's personal assistant in Delhi)
दिल्ली के उत्तम नगर थाने में एक दलित महिला ने सोनिया के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज करवाया है. महिला ने FIR में बताया कि उसका पति कांग्रेस कार्यालय में होर्डिंग लगाने का काम करता था. दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसने नौकरी के लिए पीपी माधवन से संपर्क किया. माधवन से उसकी कई बार बातचीत हुई. (Sonia Gandhi's Personal Secretary Accused Of Rape, Case Filed)
उत्तम नगर थाने में महिला ने शिकायत में बताया है कि माधवन ने नौकरी लगाने और शादी करने का वादा किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पीड़िता के अनुसार 21 जनवरी 2022 को आरोपी ने पीड़िता को इंटरव्यू के लिए सुंदर नगर स्थित एक मकान में बुलाया. आरोप है कि पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. जांच के दौरान पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि पीपी माधवन ने उससे शादी करने का वादा किया था. उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया था. (Rape case filed against Sonia Gandhi's personal assistant in Delhi) (Sonia Gandhi's Personal Secretary Accused Of Rape, Case Filed)
पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया और फोन पर बात करनी और मैसेज करने बंद कर दिए तो माधवन गुस्सा हो गए. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद गुस्से में माधवन ने एक शख्स को पीड़िता के घर भेजा और उसे धमकी दी कि अगर वह बात नहीं करेगी तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि माधवन ने उसे एक नेता से संबंध बनाने के लिए कहा था, जिसका भी उसने विरोध किया था. माधवन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनर पर आरोप लगाए गए हैं.