बैंक मैनेजर की हत्या VIDEO: बैंक में घुसकर मैनेजर पर अंधाधुंध फायरिंग….शिक्षक के बाद बैंक मैनेजर पर फायरिंग से हड़कंप…देखे बैंक अधिकारी को गोली मारने का LIVE VIDEO….

Bank manager's murder: Indiscriminate firing on the manager after entering the bank आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दे दिया है। राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर को बुधवार को कुलगाम में बैंक में घुसकर गोली मार दी। 3 दिन पहले कुलगाम में ही एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बैंक मैनेजर की हत्या VIDEO: बैंक में घुसकर मैनेजर पर अंधाधुंध फायरिंग….शिक्षक के बाद बैंक मैनेजर पर फायरिंग से हड़कंप…देखे बैंक अधिकारी को गोली मारने का LIVE VIDEO….
बैंक मैनेजर की हत्या VIDEO: बैंक में घुसकर मैनेजर पर अंधाधुंध फायरिंग….शिक्षक के बाद बैंक मैनेजर पर फायरिंग से हड़कंप…देखे बैंक अधिकारी को गोली मारने का LIVE VIDEO….

Bank manager's murder: Indiscriminate firing on the manager after entering the bank

आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दे दिया है। राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर को बुधवार को कुलगाम में बैंक में घुसकर गोली मार दी। 3 दिन पहले कुलगाम में ही एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इलाकाई देहाती बैंक के अधिकारियों ने कहा कि मोहनपोरा ब्रांच में विजय कुमार को आतंकवादियों ने गोली मारी। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।(Bank manager's murder: Indiscriminate firing on the manager after entering the bank)

इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे सेना व पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घायल बैंक मैनेजर की पहचान विजय के तौर पर हुई है और वह राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।

कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा के बैंक प्रबंधक पर आज सुबह आरेह इलाके में आतंकवादियों ने गोली चला दी। इस हमले में बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु इलाज के दौरान उसे दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है। (Bank manager's murder: Indiscriminate firing on the manager after entering the bank)

देखे विडियो 

घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएं

 

31 मई- कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या की. 

25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या.  

24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई. 

17 मई 2022-  बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे. 
 
12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की. 

12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या.  
 
9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे. 
 
2 मार्च 2022-  आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की(Bank manager's murder: Indiscriminate firing on the manager after entering the bank)