Nude Video Call: रहे सतर्क... WhatsApp पर चला रहा महास्कैम... आप भी बन सकते हैं शिकार... जानें कौन हैं WhatsApp पर न्यूड वीडियो कॉल करने वाले ये लोग?.....
WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India डेस्क। WhatsApp पर महास्कैम चला रहा है। स्क्रीन के दूसरी तरफ आपको एक न्यूड लड़की नजर आती है। जब तक आप इस कॉल को डिस्कनेक्ट करते हैं, तब तक आपका एक वीडियो बन चुका होता है। यह वीडियो थोड़े देर बाद आपको वॉट्सऐप नंबर या फिर फेसबुक पर किसी कथित पुलिस अधिकारी के नाम से आता है। पढ़ने में भले ही यह आपको किसी फिल्मी कहानी जैसी स्थिति लग रही हो, लेकिन WhatsApp और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आज कल ऐसे स्कैम चल रहे हैं। (WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India)




WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India
डेस्क। WhatsApp पर महास्कैम चला रहा है। स्क्रीन के दूसरी तरफ आपको एक न्यूड लड़की नजर आती है। जब तक आप इस कॉल को डिस्कनेक्ट करते हैं, तब तक आपका एक वीडियो बन चुका होता है। यह वीडियो थोड़े देर बाद आपको वॉट्सऐप नंबर या फिर फेसबुक पर किसी कथित पुलिस अधिकारी के नाम से आता है। पढ़ने में भले ही यह आपको किसी फिल्मी कहानी जैसी स्थिति लग रही हो, लेकिन WhatsApp और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आज कल ऐसे स्कैम चल रहे हैं। (WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India)
स्कैमर्स वीडियो भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उनके पैसे मांगते हैं। 35 साल के दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर को फेसबुक मैसेंजर पर ऐसी ही वीडियो कॉल आती है। जब तक प्रोफेसर कुछ समझ पाते और वीडियो कॉल काटते, स्कैमर्स ने उनका एक वीडियो बना लिया। थोड़ी देर बाद उन्हें एक ऑडियो कॉल आती है, जिस पर उनसे 20 हजार रुपये मांगे जाते हैं। स्कैमर्स उन्हें वीडियो पोस्ट करने की भी धमकी देते हैं। (WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India)
प्रोफेसर ने उस वक्त अपने अकाउंट को जल्दबाजी में डिलीट कर दिया। उसके बाद प्रोफेसर के साथ कुछ नहीं हुआ, लेकिन लंबे समय तक वह उस वीडियो के डर से सहमे रहें। साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह की वीडियो कॉल्स और ब्लैकमेलिंग के पीछे एक पूरा गैंग शामिल है। इनका काम लोगों को वीडियो कॉल करके उनका वीडियो बनाना और फिर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठना होता है। (WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India)
अगर गलती से आप इस हादसे का शिकार हो जाते हैं, तो बेहतर होगा की आप उस कॉल को इग्नोर करें और इस मामले की जानकारी जल्द से जल्द साइबर पुलिस को दें। बहुत से मामलों में लोग इज्जत, सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पैसे दे देते हैं। यहां तक की इस तरह के मामलों की चर्चा तक नहीं होती है। स्कैमर्स भी लोगों के इसी डर का फायदा उठाते हैं। (WhatsApp Nude Video Call, WhatsApp Scams in India)