कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते और एरियर पर आया बड़ा अपडेट…

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के 18 माह के बकाए एरियर पर एक अप्डेट आया है प्रश्नकाल के बीच एक बार फिर सरकार से बकाए पेंशन जारी किए जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के उनके 18 माह के बकाए एरियर क्यों नहीं दिया गया है उसे लेकर सरकार को सदन में सफाई देनी पड़ी है. Big update on 18 months dearness allowance and arrears of employees

कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते और एरियर पर आया बड़ा अपडेट…
कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते और एरियर पर आया बड़ा अपडेट…

Big update on 18 months dearness allowance and arrears of employees

नया भारत डेस्क: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के 18 माह के बकाए एरियर पर एक अप्डेट आया है प्रश्नकाल के बीच एक बार फिर सरकार से बकाए पेंशन जारी किए जाने को लेकर प्रश्न पूछा गया. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के उनके 18 माह के बकाए एरियर क्यों नहीं दिया गया है उसे लेकर सरकार को सदन में सफाई देनी पड़ी है.(DAhike)

 

सरकार (central government) ने बताई DA एरियर नहीं देने की वजह

 

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों को रोकने का निर्णय कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुए आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लिया गया क्योंकि सरकार को कल्याणकारी स्कीमों के लिए धन का प्रावधान करना था. (वित्त राज्यमंत्री ने सदन में कहा वित्तीय बोझ के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर के 18 माह के बकाए DA एरियर को जारी नहीं किया गया है.(DAhike)

 

 

वित्तीय प्रभाव के चलते DA एरियर नहीं

 

पेंशनधारकों का बकाया DA एरियर जारी करने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई आर्थिक हालात और सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी उपायों के कारण इसका वित्तीय असर वित्त वर्ष 2020-21 के बाद भी बना रहा है इसलिए केंद्रीय कर्मचार्यों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों को महंगाई में राहत का एरियर नहीं जारी किया गया है.(dearness allowance and arrears of employees)

 

कर्मचारी-पेंशनहोल्डर की DA एरियर की मांग

 

वर्तमान वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. सितंबर 2022 में पिछली दफा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को 18 माह के एरियर का इंतजार है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के द्वारा निरंतर सरकार से जनवरी 2020 से जून 2021 के मध्य 18 माह के DA एरियर के भुगतान की मांग की जाती रही है. इस डिमांड को लेकर कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर से जुड़े संगठनों ने सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है.(dearness allowance and arrears of employees)

 

कर्मचारी यूनियन एरियर मांग पर अड़े

बहरहाल सरकार ने ये तो बताया कि क्यों 18 माह के DA एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. लेकिन सरकार ने ये नहीं बताया कि आगे इस पर सरकार विचार करेगी या नहीं. हालांकि कर्मचारी यूनियन 18 माह के DA एरियर की मांग को लेकर अड़े हैं. उनका कहना है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) नहीं बढ़ाने के बावजूद कोविड के बीच अपनी जान खतरे में डालकर वे कार्यरत करते रहे.(dearness allowance and arrears of employees)