10 साल के बच्चे ने की आत्महत्या: ऑनलाइन गेम खेलने का था आदी, गेम खेल रहे बच्चे की मां ने की पिटाई, मां ने मोबाइल छीना तो उठाया खौफनाक कदम, फांसी पर झूला....
10-year-old child committed suicide, was addicted to playing online games, Lucknow, UP News: 10 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। मां की डांट के बाद और मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का है।




10-year-old child committed suicide, was addicted to playing online games
Lucknow, UP News: 10 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। मां की डांट के बाद और मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का है।
पति की मौत के बाद कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं। बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था। इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया। घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई।
गुस्से में आरुष ने अपनी बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज न आने पर घरवालों ने उसे पुकारा। दरवाजा नहीं खोलने पर गेट तोड़ा गया। मासूम की लाश फंदे से लटकी मिली। बच्चा मोबाइल पर गेम ज्यादा खेलता था और मां फटकार लगाती थी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।