7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है डबल खुशी, DA के बाद बढ़ेगा HRA और फिटमेंट फैक्टर… इतनी बढ़ जाएगी सैलरी....
7th Pay Commission: सरकार डीए के बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) समेत अन्य भत्तों को भी जल्द बढ़ा सकती है 7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra and fitment factor will increase




7th Pay Commission: मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में बढ़ोतरी की है। इसके बाद से कर्चमारी HRA बढ़ाए जाने की भी डिमांड कर रहे हैं। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार भी HRA बढ़ाने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार कर्मचारियों को इस महीने के अंत या अगले महीने तक HRA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला जल्द हो सकता है। सरकार डीए के बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) समेत अन्य भत्तों को भी जल्द बढ़ा सकती है।((7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra)
HRA में आखिरी बढ़ोतरी पिछले साल जुलाई में देखी गई थी। तब DA 25% का आंकड़ा पार कर गया था। उस वक्त सरकार ने DA को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। अब जब सरकार ने डीए को बढ़ा दिया है तो HRA भी रिवाइज हो सकता है। यदि एचआरए बढ़ाया जाता है, तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ((7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra)
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों का एचआरए जल्द 3% तक बढ़ सकता है। X श्रेणी के शहरों में कर्मचारी अपने HRA में 3% की बढ़ोतरी देख सकते हैं, जबकि Y श्रेणी के शहरों में उनके भत्ते में 2% की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके अलावा Z श्रेणी के शहरों में कर्मचारियों का HRA भी1% तक बढ़ सकता है। यानी, सबसे अच्छी स्थिति में सरकारी कर्मचारियों का एचआरए 27% से बढ़कर 30% हो जाएगा।(7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra and fitment factor will increase)
सरकारी कर्मचारियों के लिए HRA उस शहर की श्रेणी से निर्धारित होता है जिसमें वे काम करते हैं। ये X, Y और Z तीन श्रेणियां हैं। X श्रेणी के कर्मचारियों को अपने बेसिक वेतन के 27 फीसदी की दर से HRA मिल रहा है। Y केटेगरी को 18 से 20 फीसदी की दर से HRA मिलता है। जबकि, Z केटेगरी को 9 से 10 फीसदी की दर से एचआरए मिलता है। ये दर एरिया और शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है।((7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra)
जल्द बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर
सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर चर्चा कर रही है और वह जल्द इस पर मुहर लगा सकती है। फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये हो जाएगी। सभी भत्ते भी 26,000 बेसिक पे के आधार पर मिल जाएगी। सरकार को फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं।(7th pay commission will get double benefit after da dearness allowance hra and fitment factor will increase)