CG- सरपंच सहित 4 लोगों की मौत: बड़ा हादसा...खदान में गिरी कार...15 साल की बेटी ने तैरकर बचाई जान...एक ही परिवार के 4 लोगों का शव बरामद....
Car fell in mine, 4 people of same family died, Sarangarh-Bilaigarh: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पानी से भरे खदान में कार गिर गई. 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई. बड़ा हादसा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हुआ. गाड़ी में 5 लोग सवार थे. कार से परिवार के 5 लोग ओडिशा से वापस टीमरलगा गांव लौट रहे थे.




Car fell in mine, 4 people of same family died
Sarangarh-Bilaigarh: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पानी से भरे खदान में कार गिर गई. 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई. बड़ा हादसा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हुआ. गाड़ी में 5 लोग सवार थे. कार से परिवार के 5 लोग ओडिशा से वापस टीमरलगा गांव लौट रहे थे.
रास्ते पर पत्थर खदान में कार जा गिरी. पुलिस ने चारों के शव बरामद कर ली है. टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. हादसे में अकेली बची लड़की को चोट आई है. लड़की तैरकर बाहर निकल आई.
राहगीरों की मदद से इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने पहले तो सरपंच के पिता का शव बरामद किया. फिर गोताखोरों की मदद से 3 और लोगों की लाश निकाल ली गई.