CG- शिक्षक प्रमोशन BREAKING: सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति, सहायक शिक्षकों के सूची का प्रकाशन....

Chhattisgarh Teacher Promotion News, Promotion from Assistant Teacher (LB) to post of Pradhan Pathak, Publication of list of Assistant Teachers रायगढ़। छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के संबंध में जिला स्तरीय छानबीन समिति का बैठक गत दिवस आहूत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने रिक्त पद के अनुपात में सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण किया गया। 

CG- शिक्षक प्रमोशन BREAKING: सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति, सहायक शिक्षकों के सूची का प्रकाशन....
CG- शिक्षक प्रमोशन BREAKING: सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति, सहायक शिक्षकों के सूची का प्रकाशन....

Chhattisgarh Teacher Promotion News, Promotion from Assistant Teacher (LB) to post of Pradhan Pathak, Publication of list of Assistant Teachers

 

रायगढ़। छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के संबंध में जिला स्तरीय छानबीन समिति का बैठक गत दिवस आहूत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने रिक्त पद के अनुपात में सहायक शिक्षक (एलबी) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण किया गया। 

 

परीक्षण उपरांत पदोन्नति प्रस्ताव में समिति का अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात् पात्र/अपात्र/असहमत सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग (ई/टी)के सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। उक्त सूची को अपने कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा करें एवं अपने विकास खण्ड के वाट्सअप ग्रुप में प्रसारित कर संबंधितों को सूचित करना सुनिश्चित करें।

 

पदोन्नति हेतु काउसिंलिंग तीन चरणों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित

 

प्रथम चरण स्कूल से स्कूल दिनांक 15 नवम्बर 2022

द्वितीय चरण विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर 2022

तृतीय चरण- जिला स्तरीय दिनांक 23 नवम्बर 2022 प्रथम चरण का काउसिंलिंग संपन्न होने के पश्चात् द्वितीय चरण की काउसिंलिंग विकास खण्ड के पद रिक्तता के आधार पर काउसिलिंग हेतु सूची जारी की जावेगी। 

 

इसी प्रकार तृतीय चरण की काउसिलिंग के लिए विकास खण्ड स्तर की काउसिंलिंग संपन्न होने के पश्चात जिला स्तरीय काउसिंलिंग हेतु सूची जारी की जायेगी। सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, दिये गये निर्देशानुसार संबंधित पात्र शिक्षकों को काउसिंलिंग में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करें।