CG प्रमोशन-पोस्टिंग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…जनसंपर्क अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,पद्दोन्नति के बाद मिली पोस्टिंग, देखें आदेश…
जनसपर्क विभाग में प्रमोशन हुआ है।




CG Promotion-Posting
रायपुर 29 दिसंबर 2022। जनसपर्क विभाग में प्रमोशन हुआ है। हीरालाल देवांगन को संयुक्त संचालक के पद पदोन्नत किया गया है। वहीं दो सहायक संचालक को उप संचालक के पद पर पदोन्नति के साथ नयी पोस्टिंग मिली है। निलिमा अग्रवाल को जनसंपर्क कार्यालय कोरबा और साधराम लहरे दुर्ग में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।