CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप... कई सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी... फिर शादी के लिए किया मना... धोखेबाज प्रेमी FIR के बाद गिरफ्तार.....
CG- Love, SEX and Cheating: Rape with girlfriend on the pretext of marriage. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में युवती को शादी का झांसा देकर दौहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
CG- Love, SEX and Cheating: Rape with girlfriend on the pretext of marriage.
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में युवती को शादी का झांसा देकर दौहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. शारीरिक शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बीते 7 साल से प्रेम जाल में फंसाकर युवती से दैहिक शोषण कर रहा था. आरोपी युवक तीन बार से युवती को गर्भवती कर चुका था. गर्भपात का टेबलेट खिलाकर शादी करने का प्रलोभन देता रहा.
ऐसे में आखिरकार युवती परेशान होकर लोहारा थाना में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक जितेंद्र जंघेल को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनिषा ठाकुर रावटे एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना स0 लोहारा मे अपराधिक गतिविधीयो पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 21/02/23 थाना स0 लोहारा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थीया (पीडिता) द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कि गई कि जितेन्द्र जंघेल पिता कुमन जंघेल उम्र 24 वर्ष साकिन संबलपुर थाना गंडई जिला खैरागढ गंडई छुईखदान के साथ 07 वर्षो से प्रेम संबंध है जितेन्द्र जंघेल करीबन 05-06 वर्ष पुर्व प्रार्थीया के गांव आया और शादी का झांसा देकर अपने मोटर सायकल मे बैठाकर ले जाकर गांव के बाहर खेत मे रात्री करीबन 09 बजे प्रार्थीया के साथ शारीरिक संबंध बनाया है उसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाता गया जिसके कारण प्रार्थीया 03 बार गर्भवती हुई हो चुकी है अंतिम बार जब प्रार्थीया गर्भवती (प्रेगनेंट) हुई तो दिनांक 25/01/23 को आरोपी जितेन्द्र जंघेल द्वारा गर्भपात का गोली खिलाया और उसी दिन अंतिम बार इसके साथ शारिरिक संबंध बनाया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 57/23 धारा 376,376(2)N भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी जितेन्द्र जंघेल पिता कुमन जंघेल उम्र 24 वर्ष साकिन संबलपुर थाना गंडई जिला खैरागढ गंडई छुईखदान छग0 को थाना तलब कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG04LX5163 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी जितेन्द्र जंघेल को दिनांक 26/02/23 के 14/00 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
