Water Sprinkle AC Fan Price : इस गर्मियों में में नहीं पड़ेगी AC की जरुरत! यह पंखा पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीरी ठंडक, कीमत सिर्फ इतनी...
Water Sprinkle AC Fan Price: AC will not be needed this summer! This fan will give Kashmiri coolness with shower of water, the price is only... Water Sprinkle AC Fan Price : इस गर्मियों में में नहीं पड़ेगी AC की जरुरत! यह पंखा पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीरी ठंडक, कीमत सिर्फ इतनी...




Water Sprinkle AC Fan Price :
नया भारत डेस्क : इस बार की गर्मी में लोगों को मिलेगी कश्मीर जैसी ठंडी, इसके लिए आज आपको हम एक नया ऑप्शन बताने जा रहे हैं। इस पंखे की कई खासियत हैं जो इसे सबसे अलग बनाती है। यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है। अगर आप भी ऐसा ही कोई पंखा खरीदना चाहते हैं तो आज ही इसे ऑर्डर कर लें। (Water Sprinkle AC Fan Price)
DIY Crafts Mist Cooling System Fan को आप Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें Nozzle Pipe अलग से दिए जाते हैं। इसका इस्तेमाल कमर्शियल और होम यूज के लिए किया जा सकता है। चलने के साथ ही ये पानी की फुहार फेंकता है और फिर पंखा चलने के बाद वही हवा कूलिंग में बदल जाती है। यही वजह है कि इसकी कूलिंग का कोई जवाब नहीं है। (Water Sprinkle AC Fan Price)
कितनी है कीमत?
अब बात कर लेते हैं कि आखिर इस पंखे की कीमत कितनी है? इस पंखे की MRP 1,999 रुपए है और आप 10% डिस्काउंट के बाद 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं जो इसकी कीमत को और भी ज्यादा कम कर सकते हैं। इस पर कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है। पंखे की 10 दिन की वारंटी भी दी जा रही है और इस दौरान रिपेयरिंग के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। (Water Sprinkle AC Fan Price)
AC Fan-
Aqua cool Rechargeable Cool Mist Fan को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो। इस पंखे की MRP 12,599 रुपए है और आप इसे डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। पंखे की खासियत है कि इसमें आपको अलग से वॉटर टैंक भी दिया जाता है। इसमें पानी भरने के बाद आप कूलिंग का आनंद उठा सकते हैं। (Water Sprinkle AC Fan Price)