Mahindra Thar 2WD: महिंद्रा थार लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा थार का बहुत सस्ता मॉडल, जाने क्या होगी खासियत....

Mahindra Thar 2WD: Good chance for Mahinda Thar lovers, many crazy models of Thar will be launched on this day, know what will increase.... Mahindra Thar 2WD: महिंद्रा थार लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा थार का बहुत सस्ता मॉडल, जाने क्या होगी खासियत....

Mahindra Thar 2WD: महिंद्रा थार लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा थार का बहुत सस्ता मॉडल, जाने क्या होगी खासियत....
Mahindra Thar 2WD: महिंद्रा थार लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा थार का बहुत सस्ता मॉडल, जाने क्या होगी खासियत....

Mahindra Thar 2WD :

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा थार 2WD संस्करण जल्द ही दिन का उजाला देखेगा। जबकि कोई लॉन्च तिथि उपलब्ध नहीं है, एसयूवी की घोषणा अब से कुछ दिनों में होने की संभावना है। महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर थार एसयूवी का अपडेटेड ब्रोशर अपलोड किया है। कंपनी थार को 2-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 4×2 वेरिएंट को कंपनी 9 जनवरी को लॉन्च करेगी। वर्तमान में कंपनी थार के 4X4 ड्राइव वेरिएंट की बिक्री कर रही है। इसके साथ ही थार को 5-डोर वेरिएंट में भी लाया जा सकता है जिसे थार में मिलने वाले सबसे बड़ा अपडेट बताया जा रहा है। (Mahindra Thar 2WD)

महिंद्रा थार 4×2 में क्या होगा नया?

महिंद्रा थार का 2-व्हील ड्राइव मॉडल डिजाइन के मामले में 4-व्हील ड्राइव संस्करण के समान ही होगा। हालाँकि इसके रियर फेंडर पर 4×4 बैज के जगह 4×2 का बैज दिया जाएगा। वर्तमान में महिंद्रा थार ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे रंगों के साथ कुल छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि थार 4×2 वेरिएंट को कंपनी कुछ सीमित रंगों में ही पेश करेगी। इसके अलावा 4×2 मॉडलों के केवल हार्ड-टॉप विकल्प के साथ उपलब्ध उपलब्ध होने की उम्मीद है। (Mahindra Thar 2WD)

इसके अलावा, थार 4×2 को एक नया पावरट्रेन भी दिया जाएगा जो कि एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा। कंपनी यह इंजन XUV300 से ले रही है, जो 118.5 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम टार्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरी ओर, थार 4×4 का 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 300 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। (Mahindra Thar 2WD)

साथ में, 4×2 संस्करण में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 152 बीएचपी पॉवर और 300 एनएम टॉर्क (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320 एनएम) का उत्पादन करेगा, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ होगा।

नए फीचर्स से होगी लैस

फीचर्स के मामले में थार 2-व्हील ड्राइव मौजूदा 4-व्हील ड्राइव के समान ही रहेगी। हालाँकि, टू-व्हील ड्राइव में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और लॉक/अनलॉक बटन दिया जाएगा जो सेंटर कंसोल पर होगा। इसके अलावा सभी फीचर्स के फोर-व्हील ड्राइव के समान रहने की उम्मीद है। महिंद्रा थार में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील्स, हार्ड/सॉफ्ट रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं। (Mahindra Thar 2WD)

फीचर्स से भरपूर होने के साथ महिंद्रा थार एक सेफ एसयूवी भी है। इसे ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। महिंद्रा थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। (Mahindra Thar 2WD)