रेल यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरो के खिलाफ लगातार अभियान
Continuous campaign against transgenders who harass railway passengers




रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा, बिलासपुर के दिशा-निर्देशन एवं श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के कुशल मार्ग दर्शन में ट्रेनो मे भीख मांगकर रेल यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 11.11.2022 को 07 किन्नरो को रेलवे स्टेशन, रायपुर के प्लेटफार्म नम्बर-05 से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक]एस-डी- घोष] स-उ-नि-] डी-के-सिंग एवं स्टाफ का प्रमुख योगदान रहा। उक्त सातो किन्नरो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया और समझाईस दिया जा रहा है ।