BJP नेत्री ने की आत्महत्या: पूर्व IPS की बहू का फंदे पर लटका शव मिला.... FB पर पोस्ट लिखकर जिला पंचायत सदस्य ने किया सुसाइड.... पति फरार.... 11 शब्दों में बयां की जिंदगी.... मौत से पहले कहा ये.....
BJP female leader commits suicide Husband absconding police registered case facebook post




BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member
Shweta Singh Gaur suicide case: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली. घटना के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद और आपसी मनमुटाव को बताया जा रहा है. घटना के बाद से पति फरार है. यूपी के बांदा में आज रिटायर्ड आईपीएस की बहू और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत से 20 घंटे पहले ही भाजपा नेत्री ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इशारों-इशारों में अपने दिमाग में चल रही चीजें बयान कर दी थीं. (BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
जिसे पढ़कर अब लोग हैरानी जता रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. भाजपा नेत्री श्वेता सिंह गौर बांदा के जसपुरा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं और पूर्व आईपीएस राजबहादुर सिंह की बहू हैं, जिनके आवास पर दोनों बेटे-बहू रहते थे. अक्सर सोशल मीडिया में खूब सक्रिय रहने वाली श्वेता ने अपनी मौत की भविष्यवाणी पहले ही फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए कर दी थी. श्वेता सिंह गौर अपने पति दीपक सिंह गौर के साथ अपने ससुर के बनवाए मकान में रहती थीं.(BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
दोनों ही पति-पत्नी भाजपा से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों में कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था, बीती रात भी आपस में कुछ कहासुनी हुई, जिससे आहत होकर श्वेता सिंह ने घर के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले श्वेता ने कल फेसबुक पर एक पोस्ट में भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'घायल नागिन और शेरनी, अपमानित महिला से डरना चाहिए.' वहीं घटना के बाद से पति मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. (BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
साथ ही उनके फ़ोन को भी पुलिस ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया है. श्वेता सिंह गौर को राजनीति में लाना उनके पति दीपक सिंह गौर की मजबूरी थी. दीपक जसपुरा के मरझा गांव के निवासी थे. वह इस क्षेत्र से 20 वर्षों से राजनीति कर रहे थे. दीपक दो बार ब्लॉक प्रमुख पद और दो बार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़े और हार गए. इस बार चूंकि डीडीसी की महिला सीट आ गई इसलिए पत्नी श्वेता सिंह को चुनाव में उतारा और जीत हासिल की.(BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)
दीपक की मनसा थी कि वह पत्नी को केवल चुनाव जीतने के लिए राजनीति में लाएं, शेष राजनीति स्वयं करें, लेकिन श्वेता सिंह गौर ने अपनी राजनीतिक पकड़ कुछ तरह से हासिल की कि वह भाजपा में महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी बनीं. साथ ही वह सारे काम स्वयं करना पसंद करतीं.(BJP female leader commits suicide, Husband absconding, police registered a case, facebook post, Ex-IPS daughter-in-law's body found, Zilla Panchayat Member, Shweta Singh Gaur suicide case)