कोविशील्ड वैक्सीन : हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल, 'कोविशील्ड वेक्सीन के लिए इतने दिनों का इंतजार क्यों….दो डोज के बीच गैप बढ़ाने की वजह बताने को कहा..जाने पूरा मामला…….

कोविशील्ड वैक्सीन : हाईकोर्ट का केंद्र से सवाल, 'कोविशील्ड वेक्सीन के लिए इतने दिनों का इंतजार क्यों….दो डोज के बीच गैप बढ़ाने की वजह बताने को कहा..जाने पूरा मामला…….

 

 

कोच्चि. केरल हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह बताने को कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक लेने के लिए 84 दिनों का अंतर क्यों है? अदालत ने यह भी पूछा कि यदि टीके स्वयं पक्षों या पार्टियों द्वारा सोर्स या प्राप्त कर कर लिए जाएं तो क्या समय के अंतर को कम करना संभव है?

 

कोर्ट ने यह टिप्पणी काइटेक्स समूह की कंपनियों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान की जिसमें कहा गया था कि शुरू में कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने की समय सीमा 45 दिन थी. अदालत ने पूछा कि क्या समय अंतराल इसलिए बढ़ाया गया था, क्योंकि इसकी बेहतर प्रभावकारिता देखी गई थी या फिर यह समय पर टीकों की सोर्सिंग में समस्याओं के कारण बढ़ाया गया था? अदालत ने केंद्र से इन मुद्दों पर अपना हलफनामा देने को कहा है और मामले को गुरुवार के लिए निर्धारित कर दिया है.

 

इसी बीच खबर मिल रही है कि केंद्र सरकार वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर को कम करने पर विचार कर रही है. इसका सुझाव हेल्थ सेक्टर में काम करने वाली संस्था इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन की ओर से दिया गया है. जिसका कहना है कि अब दो डोज का गैप 12 हफ्ते से घटाकर 8 हफ्ते करने पर विचार किया जा रहा है. इससे न सिर्फ लोगों को जल्दी से जल्दी दोनों डोज लगाई जा सकेंगी बल्कि संक्रमण का खतरा भी कम होगा.