7th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, DA Hike पर आया ये अपडेट!....
7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार 4-5 फीसदी डीए में इजाफा कर सकती है. अगर केंद्र सरकार डीए में 5 फीसदी का इजाफा करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला सरकार AICPI Index के आधार पर कर करती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. (7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike)




7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार 4-5 फीसदी डीए में इजाफा कर सकती है. अगर केंद्र सरकार डीए में 5 फीसदी का इजाफा करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला सरकार AICPI Index के आधार पर कर करती है. AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. (7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike)
जून महीने में भी खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से अधिक रही है. इसको देखते हुए भी माना जा रहा है कि कर्मचारियों के डीए में इजाफा होना तय है. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, फिलहाल कर्मचारियों की पे मैट्रिक्स लेवल 3 से बेसिक सैलरी का स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है. (7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike)
अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए चार फीसदी भी कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है, तो 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा. अगर सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी करती है, तो सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है. (7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike)
अब अगर ये 39 फीसदी होता है, तो कर्मचारी को 7,020 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों का 18 महीने का डीए बकाया है. कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने डीए को होल्ड कर दिया था. कर्मचारी लगातार इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं. हालांकि, डीए में बढ़ोतरी और बकाया डीए भुगतान पर सरकार की ओर से किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है. (7th Pay Commission, Good news for employees and pensioners, update on DA Hike)