बस्तर क्षेत्र में आपदा के समय जनता की जानमाल की रक्षा करने के लिए देवदूत बने जवान........................ रेस्क्यू कार्य में शामिल जवानों को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा ईनाम की घोषणा की गई...................................




बीजापुर। आज दिनांक 17.07.2022 को जिला बीजापुर के तहसील गंगालूर अन्तर्गत ग्राम झारगोया इलाके में एक गर्भवती महिला श्रीमती सरिता गोंदी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान ग्राम झोरवाया में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी पार करने में दिक्कत होने एवं प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा नदी के किनारे ही उक्त महिला की डिलीवरी करा ली गई एवं तत्पश्चात जच्चा-बच्चा को सुरक्षित नदी पार कराकर ग्राम रेड्डी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पहुंचाया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
उपरोक्त रेस्क्यू कार्य में शामिल जवानों को पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., द्वारा ईनाम की घोषणा की गई।
बस्तर संभाग के अंतर्गत बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन कार्य में शामिल पुलिस अधिकारी एवं बल सदस्य के कार्य की श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा सराहना की गई।