CG कोरोना ब्रेकिंग: कल की तुलना में आज बढ़ गये नए मरीज…आज मिले इतने नए मरीज...22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए... देखें Corona Bulletin.....
chhattisgarh corona virus update 5 september-2022 कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 126 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. CG Corona Breaking: Today the new patients have increased as compared to yesterday… so many new patients found today… Corona infected from 22 districts were found… View Corona Bulletin.




chhattisgarh corona virus update 5 september-2022
रायपुर नया भारत डेस्क । कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 126 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 819 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
आज 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 27 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1174256 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1159323 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 819 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14114 मौत हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में आज 7 हजार 292 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत
• आज 05 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 7 हजार 292 सैंपलों की जांच में 126 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 22 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही
● प्रदेश में आज 05 सितम्बर को 22 जिलों कोरबा, जशपुर, बलौदाबाजार, कांकेर एवं धमतरी से 01-01, सुकमा एवं बस्तर से 02-02. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 03, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़ एवं महासमुंद से 04-04, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरिया से 05-05, बेमेतरा, बालोद एवं राजनांदगांव से 07-07, बलरामपुर से 08, सरगुजा से 10, दुर्ग से 11, रायपुर से 33 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
● प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 06 जिले नारायणपुर में 1, दंतेवाड़ा में 02, बीजापुर एवं सुकमा में 04-04, कोंडागांव में 07, सूरजपुर में 10 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।