मस्तूरी के ग्राम पंचायत धनगवां में प्राथमिक शाला के छोटे छोटे बच्चे बिल्डिंग के आभाव में दूसरे जगह जा कर पढ़ने मजबूर मिडिल स्कूल की भवन भी पूरी तरह जर्जर कही से पानी टपक रहा तो कही बिल्डिंग लटक रहा शिक्षक व बच्चे जान जोखिम में डालकर करते है पठन पाठन पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक के धनगवां गांव में प्राथमिक स्कूल की भवन पहले से बर्बाद और मिडिल स्कूल की भी पूरी तरह जर्जर अब बच्चो को पढाई लिखाई करने में भारी समस्या हो रही है बारिश आते ही छत से पानी टपकना यहाँ आम बात है सरपंच जितेंद्र टंडन बताते है की उन्होंने दो बार जनदर्शन में बिलासपुर जिलाधीश को लिखित में समस्या से अवगत कराया है इसके अलावा ब्लॉक के सभी अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है अब भवन की आभाव में बच्चे पकरिया की स्कूल में जा कर पढाई कर रहे है आपको जानकर हैरानी होगी की धनगवां में स्थित मिडिल स्कूल की भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो गई है और यहाँ कभी भी बिल्डिंग भरभरा कर निचे गिर सकता है पर शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही लगता है अधिकारीयों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है उसके बाद यहाँ बिल्डिंग बनाई जाएगी अब आपको एक और बात से अवगत कराते है यहाँ की प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग पहले ही बर्बाद हो चुकी है मिडिल स्कूल में शिक्षक अपने और बच्चो की जान जोखिम में डालकर रोज पढाई करवा रहे है प्राथमिक स्कूल के बच्चे भवन नहीं होने के कारण आश्रित गांव में जाकर पढाई करने मजबूर है और मिडिल स्कूल में कोई भी ऐसा रूम नहीं जो सही हालत में हो जहां बिना रिस्क के चिन्ता मुक्त होकर बच्चो को अच्छी तालीम दी जा सके पर शिक्षक भी मजबूर है इसको लेकर वो भी अपने अधिकारीयों को कई बार अवगत करा चुके है बावजूद इसके कोई सुधार ना कोई पॉजिटिव रेस्पोंस अभी तक आया है उपसरपंच बताते है की बिल्डिंग नहीं होने के कारण बच्चो की भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है क्यों की स्कूल दूर होने के कारण कई पालक अपने बच्चो को स्कूल नहीं भेजते चुकी रास्ते में कई तालाब भी है जिसकी वजह से पालको को चिन्ता होती है ऊपर से दूसरे गांव में छोटे बच्चो को को आने जाने में भी समस्या होती है ! वही जब भी जर्जर भवनो की जानकारी अधिकारीयों से ली जाती है और पूछा जाता है कब बनेगी तब उनका जवाब रहता है हमने जानकारी भेज दिया है जल्द बन जायगा या प्रोसेस में है अब इन बच्चो का भविष्य भगवान भरोसे है कब ये बिल्डिंग बनेगी और कब इनको अच्छी शिक्षा मिलेगी बिल्डिंग की स्थिति देख कोई भी डर जायेगा कही पानी टपक रहा कही से लटक रहा है जहां हमेशा हादसे का डर बना रहता है। स्कूल के शिक्षक ने बताया की स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन करते है उन्होंने कहा की हम सभी शिक्षक विभाग में ऊपर से निचे तक सभी अधिकारीयों को इसकी जानकारी दे चुके है बावजूद इसके सालो से यह स्कूल भवन बन नहीं रहा है बीआरसी द्वारा विद्यालय भवन जर्जर हो जाने की रिपोर्ट जिला को दे दी गई है ऐसा अधिकारीयों ने जानकारी दी है अब देखना होगा इन बच्चो की समस्या कब ख़त्म होती है और कब इनको नया भवन मिलता है