Hanuman Janmotsav 2022: म.प्र पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना,पूर्व के घटना को देखते हुए पूरे म.प्र मे अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है.

Hanuman Janmotsav 2022: MP Director General of Police (DGP) Sudhir Saxena, in view of the incident of the East..

Hanuman Janmotsav 2022: म.प्र पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना,पूर्व के घटना को देखते हुए पूरे म.प्र मे अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है.
Hanuman Janmotsav 2022: म.प्र पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना,पूर्व के घटना को देखते हुए पूरे म.प्र मे अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है.

NBL, 16/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Hanuman Janmotsav 2022: MP Director General of Police (DGP) Sudhir Saxena, in view of the incident of the East, has taken over the command of monitoring himself, issuing an alert in the entire MP.

Hanuman Janmotsav 2022: भोपाल म. प्र: खरगोन और बड़वानी में श्रीरामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद आगामी त्योहारों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है, पढ़े विस्तार से...। 

वहीं मैदानी अधिकारियों से पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। प्रदेश के विभिन्न् शहरों में जिन संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, उन पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। दो दिन पहले ही डीजीपी ने त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की है।

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव है। दो साल कोरोना की वजह से इस त्योहार पर उत्सव का माहौल नहीं रहा पर इस बार उल्लास से उत्सव मनाया जाना है। शहरों-कस्बाई क्षेत्रों में विभिन्न् स्थानों से चल समारोह निकाले जाएंगे। त्योहार के ठीक पहले प्रदेश के दो जिलों में घटित घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई है। हनुमान जन्मोत्सव पर कोई विघ्न खड़ा न हो, इसको लेकर पुलिस ने चाकचौबंद व्यवस्थाएं की हैं।

डीजीपी खुद पूरे समय संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों के संपर्क में रहेंगे। अधिकारियों से कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर पूरी नजर रखें। उसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जैसे ही कोई संदिग्ध सूचना दिखाई देती है, संबंधित पर तुरंत कार्रवाई करें। यदि मामला बड़ा हो, तो वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना देने में देरी न करें।

यह भी किया जाएगा ...

जिन मार्गों से चल समारोह निकलेंगे उन पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

चल समारोह की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल तैनात होगा।

अतिसंवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी रहेंगे।

सभी थानों में दंगाइयों से निपटने की पूरी तैयारी रहेगी।

 संदिग्धों की निगरानी करने में नगर रक्षा समिति के सदस्य और ग्रामों में कोटवारों की मदद ली जाएगी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने में धर्म गुरुओं का भी सहयोग लिया जाएगा।

इनका कहना है.. 

आम आदमी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। प्रदेश भर में चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांति और उल्लास से मनाएं।

- डा नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री मप्र।