महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम के प्रेरणा से 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा




भीलवाड़ा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन की प्रेरणा से बड़े हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकालने का निश्चय दिनांक 13 अगस्त शनिवार को तय किया है। इसमें 108 मीटर लम्बे तिरंगे की यात्रा भीलवाड़ा के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। जिसने भीलवाड़ा के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठन, शैक्षणिक संस्थान, एवं आम जनता की सहभागिता रहेगी। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु आज दिनांक 10 अगस्त बुधवार साँय 8:30 बजे हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर परिसर में बैठक रखी गयी है। आप सभी से अनुरोध है की आप अपनी स्वप्रेरणा से अपने परिजनों एवं साथियों सहित पधार कर आयोजन व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग करें।