Jio लाया सबसे सस्ता स्मार्टफोन.... फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे.... कीमत सिर्फ इतनी.... जानिए स्मार्टफोन की यूनिक बातें.....
JioPhone Next Most Affordable Smartphone Reliance Jio Google Cheapest Smartphone New JioPhone




....
Jio Phone Next: जियो का स्मार्टफोन Jio Phone Next को रिलायंस जियो और गूगल ने मिलकर डेवलप किया है और इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा है। पिछले साल दिवाली के समय लॉन्च हुआ नया जियोफोन देशभर के जियो स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है। रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट अब फ्री सेल में उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि पहले की तरह इसे खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट या व्हाट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।
जियो का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट आप अपने नजदीकी जियो स्टोर या कोई भी मोबाइल फोन स्टोर से 6,499 रुपये देकर हाथों-हाथ खरीद सकते हैं। जब आप किसी भी फोन में सेल्फी लेते हैं तो आपके इमेज और टेक्स्ट उल्टे दिखते हैं लेकिन जियोफोन नेक्स्ट में सेल्फी मोड में आपकी इमेज और टेक्स्ट सीधे ही दिखते हैं। इससे आपको बार-बार उन फोटो को सीधा करने की जरूरत नहीं है। कैमरा में आपको ऊपर ही दिखेगा कि आप फोन मे मौजूद स्टोरेज के हिसाब से कितने फोटो खींच सकते हैं या कितनी देर की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
जियोफोन नेक्स्ट में एक और बेहतरीन फीचर डिजिटल वेलबीइंग और पेरेंटल कंट्रोल है। इसमें किस ऐप पर कितनी देर स्क्रीन टाइम दिया, यह देखा जा सकता है। यहां तक कि इसमें यह भी दिखेगा कि फोन कितनी देर अनलॉक हुआ। इसी में आपको डू नॉट डिस्टर्ब का फीचर मिलेगा। इसमें पेरेंटल लॉक भी है। कीबोर्ड में वॉइस टाइपिंग, वन हैंड मोड, वॉइस टाइपिंग, ग्लाइड टाइपिंग, पर्सनल डिक्शनरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जियो फोन नेक्स्ट के लाइव ट्रांसक्राईब ऐप का उपयोग कर आप आसानी से टाइप कर सकते हैं। इसके लिए आपको कीबोर्ड पर हाथ चलाने का झंझट खत्म हो जायेगा।
फोन में स्क्रीन रीडिंग और ट्रांसलेशन का बेहतरीन फीचर है, जो सिर्फ एक टच पर सामने आ जाता है। इसमें आपको 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की सुविधा मिलती है। जियोफोन नेक्स्ट में ड्रॉप डाउन नोटिफिकेशन पैनल में आपको फोकस मोड, इनवर्ट कलर, स्क्रीन रिकॉर्ड और स्टोरेज का विकल्प मिलता है। नोटिफिकेशन पैनल में ही स्टोरेज का विकल्प मिलने से आपको तुरंत स्टोरेज देखने की सुविधा मिलती है। डिस्प्ले में आपको नाइट लाइट फीचर मिलेगा जो कि फोन की लाइट को सोते समय देखने के लिए डिम कर देगा। इससे आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और सोने में मदद मिलेगी।