HP मोबाइल केयर पर लक्की ड्रा के तहत निकला फ्री गोल्ड कॉइन

HP मोबाइल केयर पर लक्की ड्रा के तहत निकला फ्री गोल्ड कॉइन
HP मोबाइल केयर पर लक्की ड्रा के तहत निकला फ्री गोल्ड कॉइन

भीलवाड़ा। शहर के बाजार नंबर 3 में स्थित एचपी मोबाइल केयर पर ग्राहक को फ्री गोल्ड कॉइन लक्की ड्रॉ के तहत दिया गया। ग्राहक राहुल ओझा ने बताया कि, एचपी मोबाइल केयर से एचडीबी फाइनेंस से एक मोबाइल फाइनेंस पर लिया था, मुझे उस समय यह ज्ञात नही था कि इस पर कोई लक्की ड्रॉ की स्कीम चल रही है, आज एचपी मोबाइल केयर से कॉल आया कि, एचडीबी फाइनेंस के मैनेजर आए हुए है और आपके लक्की ड्रॉ के तहत एक फ्री गोल्ड कॉइन निकला है। इस मौके पर एचपी गोल्ड, नवरतन सिंह पुरावत, रवींद्रकुमार, गजेंद्र कुमार, हनुमान व कैलाश आदि मौजूद थे।