भारतीय सिंधु सभा ने देश के जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

भारतीय सिंधु सभा ने देश के जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा नगर व जिला इकाई ने तमिलनाडु के नीलग‍िरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगो की मौत हो जाने पर शुक्रवार शाम सिंधुनगर स्थित हेमू कालानी सर्कल पर  शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रजवलित कर दो मिनिट मोन  रखकर श्रद्धाजंलि दी। भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया भारतीय सिंधु सभा के सदस्यों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय,जब तक सूरज चांद रहेगा बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा जैसे जयकारे  लगाये। लखवानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य भगवान दास नथरानी, सभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी,नगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी,महामंत्री हरीश मानवानी,उपाध्यक्ष राजेश माखीजा,चंदन पुरषोत्तम शर्मा, रमेशचन्द्र मैठाणी, कवि संतोष कुमार लोहानी, आशीष चंदनानी, ओम गुलाबानी, नरेंद्र रामचंदानी, हीरालाल गुरनानी, घनश्याम शामनानी,मोनी जगत्यानी, मनीष ,राजकुमार गुरनानी, कमलेश सबदानी,नाका रामसिंगानी,जितेंद्र मोटवानी,सुरेश लोंगवानी, चिमन इसरानी,दीपेश दत्ता,परमानंद तनवानी,सुगनामल कलवानी,इंदिरा गांधी,इन्दु दीदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।