सांसे थमा देने वाला VIDEO VIRAL: बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हुई महिला.... विज्ञापन के लिए बुर्ज खलीफा के टॉप पर स्टंट करते नज़र आई महिला.... देखें कैसे फिल्माया गया VIDEO.....




दुबई। संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइंस ने एक अनोखा विज्ञापन शूट किया है। इस विज्ञापन को बुर्ज खलीफा के टॉप पर फिल्माया गया है। विज्ञापन को बिना किसी तकनीकी इस्तेमाल के तैयार किया गया है। इस वीडियो में एयरलाइन के क्रू मेंबर की ड्रेस में एक महिला बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी दिखाई देती है। क्रू मेंबर की ड्रेस में महिला अपने हाथ में एक-एक कर तख्तियों को दिखाती है। इन पर लिखा है, ‘यूएई को यूके एम्बर की सूची में ले जाने से हमें दुनिया में टॉप पर होने का अहसास हुआ है। अमीरात में उड़ान भरें। बेहतर उड़ें।’
अमीरात एयरलाइन UAE की सबसे बड़ी एयरलाइन है, उसने बीते दिनों एक दिलचस्प विज्ञापन जारी किया है। कंपनी के विज्ञापन में दुबई में बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर एक महिला खड़ी है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एयरलाइन कंपनी ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार बुर्ज खलीफा के टॉप पर ये विज्ञापन शूट किया है। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग का नाम भी शामिल है।
ऐसे में उसके टॉप पर खड़े होना अपने आप में बहादुरी का काम है। निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सभी रोमांचक स्टंटों में से एक है। अमीरात एयरलाइंस टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई। इस विज्ञापन को देखकर यूजर्स बिल्कुल हैरान रह गए, उन्होंने पोस्ट पर अपने ढेरों रिएक्शन दिए हैं।