CG- शराबी ने ली तीन महीने की मासूम की जान: दिल दहला देने वाला मामला... खाट पर सोई थी मासूम... शराब के नशे में दुधमुंही बच्ची के ऊपर बैठा... दबकर मौके पर ही मौत…...
Drunkard took life of three-month-old innocent, Death on spot, Ambikapur, Chhattisgarh




Drunkard took life of three-month-old innocent, Death on spot
Ambikapur, Chhattisgarh: हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। आरोपी को चंद घंटे मे गिरफ्तार किया गया है। सीतापुर थाना क्षेत्र का मामला है। मां होली के दिन दोपहर मे अपनी दूधमूही 3 माह की बच्ची को घर के अंदर खटिया मे सुलाई थी। उसी समय गांव का जंगलू नागवंशी शराब के नशे में होली खेलते हुए आया और खटिया में बैठने लगा। महिला के द्वारा खटिया मे बच्ची के सोने की जानकारी दी गई और खटिया मे बैठने से मना किया गया।
महिला के द्वारा मना करने पर जंगलू नागवंशी जानबूझकर महिला की बेटी के ऊपर खटिया मे बैठ गया। महिला के उठाने पर भी नहीं उठा। महिला द्वारा हो हल्ला करने पर जंगल नागवंशी मौक़े से भाग गया। महिला अपनी बेटी को देखी तो उसका सांस नहीं चल रहा था। मौक़े पर ही मौत हो गयी थी। महिला की रिपोर्ट पर सदर धारा 302 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी जंगलू नागवंशी साकिन गिरहुलडीह सीतापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा जानबूझकर खटिया मे बैठकर बच्ची की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज जाता हैं।