Bride Groom Video: ज्यादा रोमांटिक बनना दूल्हा को पड़ा भारी, कर था कुछ और हो गया कुछ और, अपने, साथ दुल्हन को भी....- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Video: It was difficult for the groom to become more romantic, he had done something else, something else happened, along with himself, the bride too.... - Watch funny video... Bride Groom Video: ज्यादा रोमांटिक बनना दूल्हा को पड़ा भारी, कर था कुछ और हो गया कुछ और, अपने, साथ दुल्हन को भी....- देखें मजेदार वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के एक से एक मजेदार वीडियो शेयर होने लगते हैं. इनमें कभी दोनों का फनी अंदाज तो कभी तगड़ा स्वैग देखने को मिलता है. अभी फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आते हैं और रोमांटिक डांस करने लगते हैं. लेकिन इसी दौरान दूल्हे के बैलेंस बिगड़ जाता है. इस फ्रेम में आगे दो दृश्य दिखा उस पर आपकी हंसी भी छूट जाएगी.
दूल्हे ने गिरा दिया दुल्हन को
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन कपल डांस के लिए स्टेज पर आते हैं. दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर रोमांटिक पोज देना चाहता है मगर इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो लड़खड़ाकर दुल्हन के साथ जमीन पर गिर जाता है.
यहां देखिए वीडियो: