CG BEMETARA:बेरला पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठी सवाल...आम लोगो के गाडी रोककर बेरियर बनाना समझ से परे है..उन्हे मालूम था तेज रफ्तार से मवेशी से भरा ट्रक आ रहा है..उसके बाद भी गाडी को जबरन खडा करना बेरला पुलिस की घोर लापरवाही..पढिए पूरी खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):नगर पंचायत बेरला में बीती मंगलवार की रात मवेशियों से भरी ट्रक को रोकने के लिए सड़क मार्ग पर आम लोगों के वाहनों को बेरिकेड्स के रूप में इस्तेमाल किया गया।लिहाजा घटनाक्रम से एक ओर बेरला पुलिस को पशु तस्करो को रँगे हाथ पकड़ पाने में कामयाबी को लेकर वाहवाही मिल रही है, वही दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर ढेरों सवाल उठना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस तरह पुलिस ने बीच रास्ते पशु तस्करों को रोकने आम लोगों की गाड़ियों को अवरोधक की तरह उपयोग किया।उससे वाहन मालिकों को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जानकारी के अनुसार, इस घटनाक्रम में पुलिस की कार्यपद्धति के कारण सब्जी से भरे ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर दो भागों में विभाजित हो गया। वही एक अन्य वाहन भी इससे प्रभावित हुआ। जबकि नियमतः पुलिस को आम इंसान की गाड़ियों का इस्तेमाल अवरोधक के रूप में नही करना था, क्योंकि इससे वाहन मालिक काफी सहमे हुए है,जिन्हें क्षतिग्रस्त होने के कारण बीमा कम्पनी द्वारा नुकसान की भरपाई की बात कही जा रही है, किन्तु वाहन मालिक बीमा कम्पनियों के सहयोग लेने के बजाए पुलिस की कार्यप्रणाली एवं गतिविधि पर सवालिया निशान उठा रही है,जबकि बेरला पुलिस द्वारा घटनाक्रम में पुलिसकर्मियों व अन्य लोगो की जान बचाने के कारण वाहन को अवरोधक के रूप प्रयोग की बात कही जा रही है। हालाँकि मामले में आगे जो भो हो परन्तु यह घटनाक्रम पूरे क्षेत्र सहित जिले भर में सुर्खियां बटोर रहा है,जिसमे ज्यादातर लोग बेरला पुलिस की कार्यप्रणाली व जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे है, जिस पर शासन-प्रशासन को गंम्भीरता से संज्ञान में लेने की जरूरत है।
जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगो को सुविधा देने के लिये व कीसी भी लोगो को समस्या ना हो कार्य करने की हिदायत दी जा रही है मगर बेरला पुलिस के द्वारा आम लोगो की गाडी रोककर बेरियर बनाना समझ से परे है उन्हे मालूम था रफ्तार से मवेशी से भरा ट्रक आ रहा है उसके बाद भी गाडी को जबरन खडा करना समझ से परे ज्ञात हो कोदवा की ओर से मवेशी से भरा ट्रक को दौडाते हुवे पुलिस की गाडी आ रही थी बेरला मे ईन्तजार कर कर पुलिस वालो ने सोढ़ से सब्जी ले जा रहे वाहन क्रमांक सी जी ०७ सी ए १३२८ व स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी जी ०७ एयू ७७८८ जो डीजे का सामान लेकर देवरबीजा की ओर जा रहा था रोककर बीज सडक मे बेरियर की तरह खडा करा दिया जिससे भारी गति से आ रहे मवेशी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनो गाडी छतिग्रस्त हो गयी
सोढ़ से रायपुर सब्जी ले जा रहे आटो चालक लक्ष्मण साहू पिता रामरतन साहू ने बताया की मै रायपुर मंडी सब्जी लेकर जा रहा था बेरला पुलिस एएसआई चौधरी ने जबरन गाडी को बीच सडक मे खडा करवा दिया जिससे मेरी गाडी दो टुकडो मे बट गया सब्जी का नुकसान हुवा वो अलग मै गरीब आदमी कहा से भरपायी करुंगा गनीमत रही मै गाडी मे नही था जानबूझ कर गाडी रोकने के लिये मेरी गाडी का उपयोग किया गया है मेरी क्या गलती है मेरी कौन भरपायी करेगा
स्कार्पियो भी हुवा क्षतिग्रस्त- स्कार्पियो मे सवार दिलीप साहू ,त्रिलोक साहू , चन्द्रशेखर निर्मलकर ,लाला साहू , होरीलाल साहू ने बताया की हम लोग डीजे का सामान लेकर देवरबीजा जा रहे थे बेरला मे पुलिस के द्वारा जबरन हमारी गाडी को रोक कर बेरियर बनाया गया जिससे हमारी गाडी छतिग्रस्त हो गयी है
घटना की रिकार्डिग सीसी टीवी कैमरे मे देखने पर पता चलता है की किस प्रकार बेरला पुलिस के द्वारा जबरन गाडी को रोककर गाडी का बेरियर बना के उपयोग किया गया मगर दुर्घटना होने पर वाहन मालिक बेबस नजर आये अब सवाल उठता है गलती किसकी है
=======
हम हमेशा तस्कर की गाड़ी पंचर कर या बड़ी संख्या में ट्रक रूकवाकर लकड़ी गोला आदि जाम लगाकर पकड़ते है ,पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए लापरवाही से गरीब किसान को काफी नुकसान हुआ जिसकी भरपाई प्रशासन करे
नितेश सोनी जिला सह संयोजक बजरंग दल बेमेतरा
===
मेरे को जानकारी नही था जब घटना के बाद पता चला की आम नागरिक का गाडी को बेरियर बनाया गया है जो गलत है जांच किया जायेगा
तेजराम पटेल एसडीओपी बेरला