CG:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि मोंटु तिवारी से ग्रामीणों ने किये मुलाकात....विधायक प्रतिनिधि तिवारी ने किये जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक का निरीक्षण किये .. किसानों से किये मुलाकात

CG:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि मोंटु तिवारी से ग्रामीणों ने किये मुलाकात....विधायक प्रतिनिधि तिवारी ने किये जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक का निरीक्षण किये .. किसानों से किये मुलाकात
CG:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि मोंटु तिवारी से ग्रामीणों ने किये मुलाकात....विधायक प्रतिनिधि तिवारी ने किये जिला सहकारी कैंद्रीय बैंक का निरीक्षण किये .. किसानों से किये मुलाकात

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ग्राम दमईदीह के ग्राम वासियो द्वारा कुरदा डमीडीह रोड जो कई वर्षो से लंबित था शुरू करवाने के किये नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को आभार देने उनके प्रतिनिधि मोन्टु तिवारी से मिलकर आभार व्यक्त किया साथ मे उन्होंने गौठान के चल रहे कार्यों को भी बताया विधायक प्रतिनिधि ने जिला सहकारी बैंक का ओचक निरीक्षण भी किये सभी किसानो का हाल चाल जाना एवं भुपेश बघेल की योजनाओं की जानकारी भी दी साथ मे कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे सेवा सहकारी समिति कुरदा के अध्यक्ष दीपक चौबे, सेवा सहकारी  समिति उमरिया के अध्यक्ष मुरीत मंडावी, दिलीप चंद्राकर ठग्गु दास मानिकपुरी अजय वर्मा राजा देवगन मोनू देवगन लल्लू देवांगन जिला सहकारी बैक मैनेजर राजू देवांगन भी उपस्थित थे