विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो का बैठक संपन्न

विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो का बैठक संपन्न
विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों को लेकर राजनैतिक दलों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो का बैठक संपन्न

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी के द्वारा राजनैतिक दलो की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में विधानसभा 06 प्रतापपुर तहसील वाड्रफनगर अंतर्गत सभी उपस्थित राजनैतिक दलों को मतदान केन्द्रों की जानकारी , मतदान केंद्र भवन परिवर्तन ,स्थल परिवर्तन और प्रस्तावित नवीन मतदान केंद्र की जानकारी दी गई  उक्त सम्बन्ध में राजनैतिक दलों से भी जानकारी चाही गई राजनैतिक दलों को मतदान केन्द्रों की सूची, एवं प्रस्तावित भवन एवं स्थल परिवर्तन की सूची उपलब्ध करायी गई  एवं एक सप्ताह के भीतर सभी राजनैतिक दलों से मतदान केन्द्रों के BLA (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त कर सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया  बैठक में राजनेतिक दलों से कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए है ... जिसमे सीनियर सिटिजन को मतदान केंद्र लाने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके भावी मतदाताओ को वोटिंग हेतु प्रेरित करना पण्डो एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के मतदाताओ वाले मतदान केन्द्रों में स्वीप की गतिविधि को बढाने सम्बंधित सुझाव राजनैतिक दलों से प्राप्त हुए है ।

इस बैठक में  एसडीएम शशि चौधरी के साथ एसडीओपी अभिषेक झा, तहसीलदार वाड्रफनगर  राजीव जेम्स कुजूर , नायब तहसीलदार  राहुल केसरी ,   कानूनगो  रामाशंकर पटेल एवं राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि सामिल रहे ।