CG:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा कारोकन्या मंदिर से जन आशीर्वाद से यात्रा गांव गांव तक, ग्रामीणों का मिल रहा है भारी जन-समर्थन




CG:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा कारोकन्या मंदिर से जन आशीर्वाद से यात्रा गांव गांव तक, ग्रामीणों का मिल रहा है भारी जन-समर्थन
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में धीरे धीरे चुनावी माहौल बनने लगी है।बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गांव में पहुंचकर लोगों से जनसमर्थन मांग रहे हैं। लोगों के द्वारा उन्हे आशीर्वाद दिया जा रहा है कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा अपने समर्थकों के साथ ग्राम 28से 29 अक्टूबर जनसंपर्क कारोकन्या से शुरू जो मौली माता मंदिर, चंडी, बेरलाकला,कंडरका, भालेसर, लाटा, हरदी, बोरसी, उफरा, गुधेली ,कोहड़िया ,खंगारपाट ,भिंभौरी कार्यालय उद्घाटन, बोहारडीह, सिंगारडीह, गाड़ामोर, खमतराई, गोड़गिरी, मावली, घटियाकला ,मुड़पार जैसे दर्जनों ग्रामो में पहुंचकर जनसम्पर्क किया इस दौरान उन्होने लोगों से आशीर्वाद मांगा। गांव में पहुंचते ही गाजे बाजे के साथ पटाखे फोड़कर उनका स्वागत भी किया गया
कांग्रेस प्रत्याशी छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य किये कांग्रेस सरकार ने किसान बेरोजगार,युवा,कर्मचारी महिला सभी वर्गों के लिए कार्य किये