आधारहीन विचारधारा को त्यागकर छ. ग. शासन की पुनर्वास नीति वा पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित हो कर 11 स्थायी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण




सुकमा/नवीन कश्यप -सुकमा जिला में चलाए जा रहे पूना नर्कोम नई सुबह नई शुरावत अभियान का जिला में ऐसा हुआ आगाज की लगतार पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है। एक के बाद एक नक्सली आधारहीन विचारधारा को छोड़कर छ. ग. शासन की पुनर्वास नीति वा पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित हो कर आत्मसमर्पण कर रहें हैं।
सभी 11 माओवादीयों ने सुकमा जिला के गादीरास थाना में सरेंडर किया है । पुलिस के मुताबिक सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज थे । सरेंडर करने वाले सभी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं । इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं । सरेंडर के पश्चात माओवादियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा । पूना नर्कोम नई सुबह नई शुरुवात अभियान के तहत लगातार सुकमा पुलिस को सफलता मिल रही है ।