Elephant attack In Chhattisgarh: प्रदेश में हाथी का कहर जारी,हाथी ने पटक कर बुजुर्ग को मार डाला,फिर शव के कर दिए टुकड़े….

: वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे रविवार की सुबह जंगल गए थे। इसी बीच वहां एक दंतैल हाथी आ गया। यह देख सभी जान बचाने भागने लगे।

Elephant attack In Chhattisgarh: प्रदेश में हाथी का कहर जारी,हाथी ने पटक कर बुजुर्ग को मार डाला,फिर शव के कर दिए टुकड़े….
Elephant attack In Chhattisgarh: प्रदेश में हाथी का कहर जारी,हाथी ने पटक कर बुजुर्ग को मार डाला,फिर शव के कर दिए टुकड़े….

अंबिकापुर : वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल में एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे रविवार की सुबह जंगल गए थे। इसी बीच वहां एक दंतैल हाथी आ गया। यह देख सभी जान बचाने भागने लगे। इसी बीच 62 वर्षीय वृद्ध पेड़ पर चढऩे की कोशिश करने लगा। यह देख दंतैल हाथी ने उसे सूंड से पकड़ लिया और पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसकी पत्नी व अन्य ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे वन अमले ने क्षत-विक्षत स्थिति में वृद्ध का शव बरामद किया है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर को हटाने की मांग की है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी रामकुमार (62) रविवार की सुबह अपनी पत्नी व गांव के ही अन्य लोगों के साथ तेन्दूपत्ता तोडऩे गणेशपुर व मदनपुर के जंगल में गए थे। सभी एक दूसरे के कुछ दूरी पर तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे एक दंतैल हाथी मौके पर पहुंच गया। 

 

हाथी को देख लोग डर गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इस दौरान रामकुमार हाथी से बचने के लिए पेड़ पर चढऩे की कोशिश करने लगा। तभी हाथी ने सूंड़ से उठाकर उसे फुटबॉल की तरह पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं रामकुमार की पत्नी व अन्य ग्रामीणों ने जंगल से भाग कर अपनी जान बचाई।

 

 

क्षत-विक्षत मिला शव

जंगल से भागकर ग्रामीण गांव पहुंचे और घटना की जानकारी गांव वालों को दी। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और रामकुमार का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया। वन विभाग ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। इस दौरान वन विभाग ने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी है।

 

हाथियों का दो दल कर रहा क्षेत्र में विचरण

ग्रामीणों के अनुसार प्रतापुर व राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दो दल विचरण कर रहा है। एक सप्ताह पूर्व प्रतापपुर क्षेत्र के खडग़वां के झींगापारा में हाथियों ने जंगल किनारे घर बनाकर रह रही वृद्धा को मार डाला था। महिला घर में अकेली थी।