Car Loan EMI Hike: आम आदमी की जेब पर ‘अटैक’! घर-गाड़ी की किस्ते महंगी.... बड़ा रेपो रेट, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI....

Car Loan EMI Hike: 'Attack' on the common man's pocket! House-car installments are expensive.... Big repo rate, know how much your EMI will increase.... Car Loan EMI Hike: आम आदमी की जेब पर ‘अटैक’! घर-गाड़ी की किस्ते महंगी.... बड़ा रेपो रेट, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI....

Car Loan EMI Hike: आम आदमी की जेब पर ‘अटैक’! घर-गाड़ी की किस्ते महंगी.... बड़ा रेपो रेट, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI....
Car Loan EMI Hike: आम आदमी की जेब पर ‘अटैक’! घर-गाड़ी की किस्ते महंगी.... बड़ा रेपो रेट, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI....

Car Loan EMI RBI Repo Rate :

 

नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है. एक बार फिर से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है, बता दें कि RBI ने रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है जिससे कि लोगों की ईएमआई पर सीधा असर पड़ेगा. हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि आरबीआई के रेपो रेट के बढ़ने से आपकी कार लोन की ईएमआई कितनी बढ़ जाएगी.  (Car Loan EMI RBI Repo Rate)

SBI Car Loan EMI (पुराना बनाम नया)

एसबीआई की आधिकारिक साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2023 से कार लोन की न्यूनतम ईएमआई 8.55 प्रतिशत थी. लेकिन अब RBI के नए रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ने के बाद कार लोन 8.80 प्रतिशत हो जाएगा. हम आप लोगों को अब नए और पुराने दोनों ही दरों के हिसाब से आपके कार लोन पर ईएमआई कैलकुलेट करके बताने जा रहे हैं. (Car Loan EMI RBI Repo Rate)

10 लाख के कार लोन पर EMI (पुराना बनाम नई ब्याज दर के साथ)

8.55 प्रतिशत पुराने ब्याज दर के हिसाब से अगर किसी व्यक्ति ने 10 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लिया हुआ था तो पहले प्रतिमाह के हिसाब से ईएमआई 20 हजार 541 रुपये थी. जो अब नए 8.80 प्रतिशत ब्याज दर के बाद 20 हजार 661 रुपये हो जाएगी, यानी 10 लाख रुपये की ईएमआई लेने वाले व्यक्ति की ईएमआई में अब प्रतिमाह 120 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. (Car Loan EMI RBI Repo Rate)

20 लाख के कार लोन पर EMI (पुराना बनाम नई ब्याज दर के साथ)

अगर आपने 5 साल के लिए 20 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है तो 8.55 प्रतिशत की पुरानी ब्याज दर के हिसाब से आपकी प्रतिमाह ईएमआई 41 हजार 081 रुपये बनती थी. लेकिन अब 8.80 प्रतिशत के नए ब्याज दर के बाद आपकी प्रतिमाह ईएमआई बढ़कर 41 हजार 323 रुपये हो जाएगी, (Car Loan EMI RBI Repo Rate)