Mahila Samman Savings Certificate: क्या है वित्त मंत्री कीमहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम, निवेश करने से कितना होगा लाभ? यहाँ जानें सब कुछ....
Mahila Samman Savings Certificate: What is Finance Minister's Mahila Samman Savings Certificate Scheme, how much will be the profit from investing? Learn everything here.... Mahila Samman Savings Certificate: क्या है वित्त मंत्री कीमहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम, निवेश करने से कितना होगा लाभ? यहाँ जानें सब कुछ....




Mahila Samman Savings Certificate :
नया भारत डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट पेश किया है. इस बीच महिलाओं को लेकर खास ऐलान किए गए हैं। चुनाव पूर्व पूर्ण बजट में महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए नई छोटी बचत योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है. सरकार ने इसका नाम ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ रखा है. सरकार की इस लघु बचत योजना के तहत किसी भी महिला या बालिका के नाम पर पैसा जमा किया जा सकता है. आइए, जानते हैं कि ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र’ क्या है और इसमें पैसा जमा करने पर कितने दिन में कितना ब्याज मिलेगा? (Mahila Samman Savings Certificate)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) में दो साल के लिए ही निवेश किया जा सकता है. इसकी परिपक्वता अवधि दो साल है. सरकार इस योजना में निवेश किए गए पैसे पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज देगी. कोई भी महिला या लड़की इस योजना में निवेश कर सकती है. इसमें निवेश एकमुश्त होगा. यानी एक बार में ही पैसे जमा करा सकते हैं. भारत सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आंशिक निकासी की अनुमति दी है. (Mahila Samman Savings Certificate)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में भी निवेश पर सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक लघु बचत योजना (SCSS), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) योजना की तरह धारा 80C के तहत आयकर छूट मिलेगी. एनएससी, पीपीएफ और किसान विकास पत्र जैसी छोटी बचत योजनाओं से महिला सम्मान योजना में ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा या नहीं, यह अब तक साफ नहीं है. (Mahila Samman Savings Certificate)
सुकन्या समृद्धि योजना :
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya samriddhi yojana-SSY) में न्यूनतम 250 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें सालाना जमा कराने की सीमा 1.50 लाख रुपये है. वर्तमान में 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह योजना 21 साल में मैच्योर होती है. खास बात यह है कि अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक ही पैसे जमा करना होता है. (Mahila Samman Savings Certificate)
सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए निवेश पर आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी लिया जा सकता है. इसके अलावा इस योजना की मैच्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. बेटी के बालिग होने के बाद यानी 18 साल के बाद, वह पहली बार इस अकाउंट से पैसे निकाल सकती है. वह 21 साल की उम्र में अकाउंट में जमा पूरे पैसे निकाल सकती है. (Mahila Samman Savings Certificate)
क्या है दोनों में फर्क?
सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट (MSSC) योजना में मुख्य फर्क निवेश अवधि और ब्याज का है. जो महिला कम समय के लिए पैसा निवेश करना चाहती हैं, उसके लिए महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट में ठीक रहेगा, क्योंकि इसकी परिपक्वता अवधि दो साल ही है. वहीं, एसएसवाई 15 साल में मैच्योर होती है. जहां तक ब्याज का सवाल, इस मामले में एसएसवाई इस नई स्कीम पर भारी पड़ती है. एसएसवाई में 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है जबकि महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट योजना में निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. (Mahila Samman Savings Certificate)
एसएसवाई योजना में मिला ब्याज टैक्स फ्री होता है. एमएसएससी पर मिलने वाला ब्याज पर टैक्स लगेगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है. जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए ज्यादा पैसा निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए एसएसवाई ही सही है. क्योंकि इसमें सालाना डेढ़ लाख रुपये तक निवेश 15 वर्षों तक किया जा सकता है. (Mahila Samman Savings Certificate)