CG- सचिव गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर किया रेप, संबंध बनाने के बाद करने लगा शादी से इंकार, फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime News, Secretary arrested, Raped on pretext of marriage, after having relationship started refusing to marry




Chhattisgarh Crime News, Secretary arrested, Raped on pretext of marriage, after having relationship started refusing to marry
बलरामपुर। लंबे समय से फरार आरोपी ग्राम सचिव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया था। संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने लगा। बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र का मामला है।
पीड़िता द्वारा थाना सामरीपाठ में एक लिखित आवेदन पेश कर आरोपी.के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी जयप्रकाश जायसवाल पिता रामसेवक जायसवाल उम्र 40 साल साकिन रघुनाथनगर ग्राम सचिव के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत था। जब भी घर मे पीड़िता अकेली रहती तो आरोपी पानी गर्म करने के बहाने जाकर जान पहचान होने के कारण शादी करूंगा बोलकर पीड़िता को 2016 से 2021 तक पीड़िता के साथ उसके इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया और शादी करूंगा बोलकर घटना के सम्बन्ध मे किसी को कुछ नही बताने बोला।
पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर शादी करने से इन्कार कर पीड़िता को धमकी देने लगा जिस पीड़िता के द्वारा थाना सामरीपाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई तब से आरोपी फरार था जिसे प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।