3 विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर




कवर्धा, 08 दिसम्बर 2021। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम घोघराखुर्द निवासी बिगारी बैगा की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त महरीन बाई को, तहसील बोड़ला के ग्राम सिंघारी निवासी दयाराम मेरावी की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सुखूराम मेरावी को और तहसील कवर्धा के ग्राम धरमपुरा निवासी गायत्री बाई को सरोधा नहर नाली में नाहते समय पानी के तेज बहाव में बहने व डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त मुन्ना पात्रे को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।