CG Road Accident 3 मौतें दर्दनाक सड़क हादसा : दो बाइकों में भिड़ंत...आमने-सामने टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत...बाइक के उड़े परखच्चे.....
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है । जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. दो बाइक की आपस में टक्कर से तीन युवक की मौत हो गई है.




CG Road Accident 3 Deaths Traumatic road accident: Two bikes collide
नया भारत डेस्क कवर्धा. अभी अभी छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है । जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. दो बाइक की आपस में टक्कर से तीन युवक की मौत हो गई है. दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और हेलमेट का नहीं पहनना सामने आया है. तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे खून अधिक बह गया. इसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र के लोहारा रोड स्थित सुमित बजार के पास की है तेज रफ्तार दो बाइक की भिड़ंत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक पुनीत साहू निवासी खैरबना कला अकेला बाइक से लोहारा की ओर जा रहा था और सामने से अजय यादव और तरुण यादव निवासी खैरागढ़ आ रहे थे. दोनों की बाइक तेज रफ्तार थी और सुमित बजार के सामने भिड़ंत हो गई.(CG Road Accident 3 Deaths Traumatic road accident: Two bikes collide)
दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.(CG Road Accident 3 Deaths Traumatic road accident: Two bikes collide)
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरबना कला का रहने वाला पुनीत साहू (22 वर्ष) मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 09 JG 6124) से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। इधर तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक पर (क्रमांक CG 08 AO 9290) लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे।
मृतकों के नाम
1. तरुण यादव (23 वर्ष) पशु चिकित्सा विभाग में परिचारक के पद पर तैनात था। वो मूल रूप से खैरागढ़ राजनांदगांव का रहने वाला था। पिता की मौत के बाद उसे 2018 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। अपने घर में वो इकलौता कमाने वाला था।
2. अजय यादव (24 वर्ष) मूल रूप से बेमेतरा के देवकर का निवासी था, लेकिन वर्तमान में कवर्धा के दर्रीपारा में रहता था। अजय यादव फोटोग्राफी का काम करता था।
3. पुनीत साहू (22 वर्ष) कवर्धा के ग्राम खैरबना का रहने वाला था। पुनीत साहू किसी निजी अस्पताल में काम करता था।