CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर.. 2 लोगों की मौत,1 गंभीर रूप से घायल…कार के उड़े परखच्चे….

Chhattisgarh Traumatic Road Accident kondagao on th spot 2 death कोंडागांव. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला मोड के पास तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई

CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर.. 2 लोगों की मौत,1 गंभीर रूप से घायल…कार के उड़े परखच्चे….
CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर.. 2 लोगों की मौत,1 गंभीर रूप से घायल…कार के उड़े परखच्चे….

Chhattisgarh Traumatic Road Accident kondagao on th spot 2 death 

कोंडागांव. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला मोड के पास तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल का इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बता दें कि, जगदलपुर से कोंडागांव को जाती हुई तेज रफ्तार कार क्रमांक सीडी 17 के J 4260 ने ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला के मोड़ के पास मोटरसाइकिल और साइकिल सवार स्कूली छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक और स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई.

 

वहीं दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल छात्रा को इलाज के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. मोटरसाइकिल चालक सोनारपाल निवासी है और स्कूली छात्राएं बड़ेबंजोड़ा निवासी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.Chhattisgarh Traumatic Road Accident kondagao on th spot 2 death