क्राइम् न्युज छ.ग: मौदहापारा थाने में अधिवक्ता सिद्धार्थ जैन ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है, अज्ञात तीन लोगों के उपर पुलिस जाँच मे जुट गई है।

Crime News CG: Advocate Siddharth Jain has filed a report of assault in Maudapara police station...

क्राइम् न्युज छ.ग: मौदहापारा थाने में अधिवक्ता सिद्धार्थ जैन ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है, अज्ञात तीन लोगों के उपर पुलिस जाँच मे जुट गई है।
क्राइम् न्युज छ.ग: मौदहापारा थाने में अधिवक्ता सिद्धार्थ जैन ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है, अज्ञात तीन लोगों के उपर पुलिस जाँच मे जुट गई है।

NBL, 06/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Crime News CG: Advocate Siddharth Jain has filed a report of assault in Maudapara police station, police has started investigation on unknown three people.

रायपुर ( NBL): छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के मरहीमाता मंदिर चौक के पास अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पढ़े विस्तार से..। 

मौदहापारा थाने में अधिवक्ता सिद्धार्थ जैन ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिद्धार्थ जैन ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मरही माता चौक के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान एक बाइक में कुछ युवक कट मार कर जा रहे थे। जिन्हें मना करने पर उनके द्वारा गाली-गलौज शुरू कर दी गई।

साथ में एक और अन्य बाइक में कुछ लड़के सवार थे वह भी रुक गए और गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद थाने में अधिवक्ता संघ के कई पदाधिकारी पहुंचे और घटना की निंदा की और आरोपियों को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की है।

२.गांजा तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार.. 

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 12 किलो गांजा बरामद किया है। पुरानी बस्ती थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाठागांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बैग में गांजा रखकर एक व्यक्ति मौजूद है। सूचनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम पार्थी मंडल निवासी मलकानगिरी (ओडिशा) बताया है। पार्थी मंडल के पास से पांच किलो गांजा जब्त किया गया। इसी तरह भाठगांव राधा स्वामी नगर स्थित सांई मंदिर के पास गांजा की तस्करी करते चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश के विनीत शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विनीत के पास से छह किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। बता दें कि राजधानी में आए दिन गांजा तस्‍करी करते आरोपितों को दबोचा जा रहा है।