CG Dog Attack: पालतू कुत्ते ने पड़ोसी पर किया हमला... पैर और हाथ में काटा... कुत्ते मालिक पर जुर्म दर्ज.....
Chhattisgarh Dog Attack, Pet dog bites neighbor, case registered against dog owner रायगढ़। पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काटा। कुत्ते मालिक पर जुर्म दर्ज किया गया है। थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया में रहने वाला जादब प्रधान (उम्र 48 वर्ष) कल दिनांक 07.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में प्रेमनगर रायगढ़ में रहने वाले रामचन्द्र यादव के विरूद्ध उसकी लापरवाही से उसके पालतु कुत्ते द्वारा अचानक हमला कर पैर और हाथ में काटने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।




Chhattisgarh Dog Attack, Pet dog bites neighbor, case registered against dog owner
रायगढ़। पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काटा। कुत्ते मालिक पर जुर्म दर्ज किया गया है। थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया में रहने वाला जादब प्रधान (उम्र 48 वर्ष) कल दिनांक 07.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में प्रेमनगर रायगढ़ में रहने वाले रामचन्द्र यादव के विरूद्ध उसकी लापरवाही से उसके पालतु कुत्ते द्वारा अचानक हमला कर पैर और हाथ में काटने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
रिपोर्टकर्ता बताया कि मूलत: ग्राम छिछोर उमरिया का रहने वाला है, 20 वर्षों से रायगढ में परिवार के साथ रहकर रोजी मजदूरी का काम करता है, पिछले एक माह से रायगढ के प्रेमनगर किराये के मकान पर परिवार सहित रहता है। जादब प्रधान बताया कि पडोस में रहने वाला रामचन्द्र यादव अपने पत्नि के साथ रहता है जो अपने घर में 02 कुत्ता पाल रखा है जिसका देख रेख सही तरीके से नहीं करता है, कुत्तों को खुला छोड देता है जो मोहल्ले में 03 व्यक्तियों को पहले काट चुका है।
दिनांक 07/10/2022 के सुबह करीब 06:00 बजे काम पर जाने के दौरान रामचन्द्र यादव के घर के पास से गुजरते समय उसके दोनों पालतु कुत्ते अचानक हमला कर हाथ, पैर को काट लिये, बड़ी मुश्किल से बचकर घरवालों को बुलाया और अस्पताल गया। थाना चक्रधरनगर में कुत्ते के मालिक रामचन्द्र यादव पर धारा 289 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।