मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना उरगा जिला कोरबा द्वारा ग्राम घाटाद्वारी में चलित थाना लगाया गया




मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना उरगा जिला कोरबा द्वारा ग्राम घाटाद्वारी में चलित थाना लगाया गया।
कोरबा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोज राम पटेल के मार्गदर्शन और श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवम श्री योगेश कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक श्री राजेश जांगड़े द्वारा दिनाँक 13.05.2022 को चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें 07 महिला, 25-26 पुरुष आए समस्या बताए हैं जिस पर श्रीमान थाना प्रभारी द्वारा समझाइश दिया गया और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दूरभाष द्वारा बात कर समस्या का निराकरण किया गया।
चलित थाना में निरीक्षक राजेश जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र वर्मा , आरक्षक रूप नारायण साहू उपस्थित रहे जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया।