अपने आप को विधायक का खास बताने वाले छुट भैये गुंडे को पचपेड़ी पुलिस ने शिकायत के बाद भेजा जेल जगह-जगह करता था अवैध वसूली आखिर क्या है पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह (भुतहा) में बुधवार शाम तकरीबन 5 बजे के करीब सोनू गौरहा पिता प्रहलाद गौरहा उम्र 38 वर्ष गांव के ही पिंटू किराना दुकान के पास खड़ा हुआ था तभी पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ससहा निवासी पवन साहू अपने बाइक में पहुंचा और अपने आप को विधायक का खास आदमी बता कर अवैध वसूली करने लगा मांग पूरी नहीं होने पर दूकान के पास खड़े सोनू गौरहा को देख गाली गलौच करने लगा और फिर मारपीट करने लगा,जहां आसपास के ग्रामीणों ने बीच बचाव किया जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया जिसकी शिकायत पचपेड़ी थाना में प्रार्थी सोनू गौरहा ने की जिसके बाद शिकायत के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी पवन साहू को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है पर समझ से परे है कि यह छूट भैये गुंडे जन प्रतिनिधियों को अपना खास बता कर ऐसा काम कब तक करते रहेंगे और कब तक इनको खुले गुंडागर्दी करने की आजादी मिलती रहेगी हालांकि पचपेड़ी पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए इस छुट भैये को जेल तो भेज दिया पर इनके जैसे क्षेत्र में कई और है जो बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों का नाम लेकर अत्याचार पर उतारू है इन पर लगाम कब लगेगी ?