Marriage In Air: 400 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों के बीच एक स्लैकलाइन पर खड़े हो कर कपल ने की शादी, देखे वायरल विडियो...
Marriage In Air: The couple got married standing on a slackline between the mountains at a height of 400 feet, watch the viral video ... Marriage In Air: 400 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों के बीच एक स्लैकलाइन पर खड़े हो कर कपल ने की शादी, देखे वायरल विडियो...




Marriage In Air:
हर कोई चाहता है कि उनकी शादी का समारोह भव्य और स्पेशल हो, जिससे ये जीवनभर याद रहे. शादी को खास बनाने के लिए कपल काफी मेहनत भी करते हैं. वहीं कुछ लोग काफी अजीबोगरीब तरीसे से शादी करते हैं और ये काफी हैरान करने वाला भी होता है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कपल की शादी का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जो एडवेंचर से भरा पड़ा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. खासतौर से जिन लोगों को ऊंचाई से डर लगता है वो तो ऐसी शादी कभी भी नहीं करेंगे.
स्लैक लाइन पर खड़े होकर की शादी
आप वीडियो में देखेंगे कि कपल के साथ कुछ लोग और भी मौजूद हैं. सभी 400 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों के बीच एक स्लैकलाइन पर खड़े हैं. ये डरावना तो है ही, लेकिन खूबसूरत भी है. ये वीडियो अमेरिका (America) के उटाह (Utah) का बताया जा रहा है.