हिंदी की मात्राएं सिखाने टीचर ने बच्चो के सामने किया ऐसा गजब का डांस जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप...

Teaching the quantities of Hindi, the teacher did such a wonderful dance in front of the children, seeing that you will not be able to stop laughing... हिंदी की मात्राएं सिखाने टीचर ने बच्चो के सामने किया ऐसा गजब का डांस जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप...

हिंदी की मात्राएं सिखाने टीचर ने बच्चो के सामने किया ऐसा गजब का डांस जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप...
हिंदी की मात्राएं सिखाने टीचर ने बच्चो के सामने किया ऐसा गजब का डांस जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप...

Social Media Viral video :

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कूल टीचर के वीडियो काफी वायरल (School Teacher Video) होते रहते हैं, कभी टीचर क्लास में सोते हुए नज़र आती हैं, तो कभी क्लास में बच्चों के साथ डांस करते हुए. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार है. ये वीडियो सरकारी स्कूल के टीचर्स का है, जिसमें टीचर्स बच्चों को हिंदी की मात्रा नाच-नाचकर सिखा रहे हैं. ताकि बच्चों को आसानी से हिंदी की मात्राएं याद हो जाएं. उनका मानना है कि इस तरह बच्चों को सिखाने से वो भूलेंगे नहीं.

वीडियो में जिस अंदाज़ में टीचर्स बच्चों को नाच-नाचकर हिंदी की मात्राएं सिखा रहे हैं वो आपको भी काफी अनोखा लगेगा. वीडिया देखकर आपको खूब हंसी भी आएगी और आप सोचेंगे कि काश ऐसा कुछ आपके समय में भी हुआ होता.

देखें Video: